बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिला नया आवास, स्पीकर ने 220 विधायकों को किया आवंटित


पटना(PATNA):बिहार विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को अब नए और अत्याधुनिक आवासों की सौगात मिल गई है.विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने शनिवार को 18वीं विधानसभा के 220 विधायकों को उनके आवास आधिकारिक रूप से आवंटित कर दिए.इस आवासीय परिसर के लिए अधिसूचना भी शनिवार शाम जारी कर दी गई.नए आवास वीरचंद पटेल पथ स्थित आधुनिक ब्लॉकों में बनाए गए हैं और इनका आवंटन विधायकों के निर्वाचन क्षेत्र संख्या के आधार पर किया गया है.
विधायक को मिला 4 BHK डुप्लेक्स
पटना में विधायकों के लिए तैयार किए गए नए भवन आधुनिकता और सुविधा का बेहतरीन नमूना है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं इन आवासीय परिसरों का निरीक्षण किया था.प्रत्येक विधायक को मिला 4 BHK डुप्लेक्स.प्रत्येक आवास 3700 वर्गफुट में फैला हुआ 4 BHK डुप्लेक्स बंगला.परिसर कुल 44 एकड़ में विकसित, हर आवास में एक गेस्ट रूम,एक ऑफिस रूम,पीए रूम,मॉडर्न किचन,पहली मंजिल पर तीन बेडरूम,मास्टर बेडरूम,सबसे ऊपर अलग गार्ड रूम
कुल 6 आधुनिक टॉयलेट
हर आवास में 6 हाई-स्टैंडर्ड टॉयलेट बनाए गए है.विधायकों के लिए बेड, सोफा, डायनिंग सेट सहित सभी आवश्यक फर्नीचर की व्यवस्था भी कर दी गई है.विधायक आवासीय परिसर अत्याधुनिक मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है.इसमे शामिल हैएमएलए,हॉस्टल,कैंटीन,कम्युनिटी सेंटर,अत्याधुनिक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट,एलईडी स्ट्रीट लाइटें (ऊर्जा संरक्षण को ध्यान में रखते हुए)सीवरेज ट्रीटमेंट के बाद तैयार होने वाले पानी का उपयोग परिसर में हरीतिमा और पौधरोपण के लिए किया जाएगा, जिससे यह परिसर पर्यावरण-अनुकूल भी बन सके.
विधायक जल्द ही अपने-अपने डुप्लेक्स बंगलों में स्थानांतरित होने लगेंगे
प्रत्येक भवन पर संबंधित विधायकों के निर्वाचन क्षेत्र की संख्या और क्षेत्र का नाम अंकित किया गया है, जिससे पहचान और आवागमन आसान होगा.नए आवासों के आवंटन के साथ ही विधायक जल्द ही अपने-अपने डुप्लेक्स बंगलों में स्थानांतरित होने लगेंगे. अत्याधुनिक सुविधाओं, उन्नत डिजाइन और बेहतर प्रबंधन के साथ यह कदम बिहार विधानसभा की आवास व्यवस्था में एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक बदलाव माना जा रहा है.
4+