पटना(PATNA): पदभार ग्रहण करने के बाद बिहार के नए डीजीपी आरएस भट्टी आज राबड़ी आवास पहुंचे हैं. यहां उनकी मुलाक़ात बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से हो रही है. आपको बता दें, लालू परिवार से आरएस भट्टी का रिश्ता काफी पुराना रहा है. लालू के शासनकाल में भट्टी ने कई अहम ज़िम्मेदारियां निभाई थी. उन्होंने लालू से लेकर शहाबुद्दीन पर भी अंकुश लगाया था. उनकी सख्ती इस कदर थी कि वे किसी भी नेता या अपराधी को बख्शते नहीं थे. इसीलिए लालू यादव उन्हें पसंद करते थे. हालांकि, बाद में वे केंद्र की ज़िम्मेदारी निभाने लगे थे. वहीं राबड़ी आवास जाने को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि आखिर आरएस भट्टी राबड़ी आवास क्यों पहुंचे हैं.
कौन है आरएस भट्टी
आपको बता दें कि बिहार सरकार ने आरएस भट्टी को नया डीजीपी नियुक्त किया है. भट्टी 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने बिहार में कई बाहुबलियों के नाक में दम कर रखा था. भट्टी अपने सख्त तेवर की वजह से जाने जाते हैं. एक सख्त प्रशासक के रूप में मशहूर भट्टी के साथ कई किस्से जुड़े हैं. बिहार के बाहुबली नेता रहे शहाबुद्दीन की गिरफ्तारी में उनकी अहम योजना रही थी.
4+