नवगछिया(NAUGACHIA)- नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया में काली मेले में भीड़ बटोरने के नाम पर बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए. बार बालाओं के ठुमके लगाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दौरान मंच पर बार बालाओं के द्वारा जमकर अश्लीलता परोसी गई. गोपालपुर के अभिया में आयोजित कार्यक्रम में जिस तरह से भोजपुरी गानों पर बार बालाओं द्वारा ठुमके लगाए गए इसका मुख्य मकसद भीड़ इकट्ठा करना था. इस दौरान दर्शकों ने जमकर नोटों की बारिश की और ये बार बालाएं नोटों को बटोरती नजर आई.
पुलिस के सामने बार बालाओं ने खूब लगाए ठुमके
अभिया में काली मेले में पुलिस के सामने परोसी गई अश्लीलता. वायरल वीडियो में ग्राम पंचायत अभिया पचगछिया के मुखिया पुत्र भी मंच पर बार बालाओं के साथ डांस करता नजर आ रहा है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गोपालपुर पुलिस का कितना खौफ है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम पंचायत अभिया पचगछिया के मुखिया राघवेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना मंडल और गोपालपुर प्रखंड के जिला परिषद् गुड़िया कुमारी ने किया था. इस कार्यक्रम की अनुमति भी आयोजकों ने प्रशासन से नहीं ली थी. हाल ही के कुछ दिनों पूर्व ही कार्यकुशलता में निपुणता को लेकर के गोपालपुर थाना प्रभारी को नवगछिया पुलिस अधिक्षक के द्वारा प्रथम पुरुस्कार और प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया था.
4+