नालंदा: राजस्व कर्मचारी पर घूस लेने का आरोप, किसान ने कहा पैसे लेकर भी नहीं किया काम


TNP DESK- नालंदा जिले के सिलाव प्रखंड में फार्मर रजिस्ट्रेशन शिविर के दौरान एक गंभीर मामला सामने आया है. एक किसान ने अंचलाधिकारी और राजस्व कर्मचारी पर रजिस्टर-2 में नाम चढ़ाने के एवज में अवैध रूप से रुपये लेने का आरोप लगाया है. हैरानी की बात यह है कि यह आरोप राजस्व पदाधिकारी की मौजूदगी में लगाया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो रविवार की दोपहर का बताया जा रहा है. यह वीडियो सिलाव थाना क्षेत्र के पांकी गांव का है, जहां किसान फार्मर रजिस्ट्रेशन शिविर में पहुंचे थे. वीडियो में किसान खुलेआम आरोप लगाते हुए कह रहा है कि उससे रजिस्टर-2 में नाम दर्ज कराने के लिए रुपये लिया गया उसके बाद भी नाम नही चढ़ाया गया है .
किसान का आरोप है कि कर्मचारी ने 20 हजार लिया और सीओ ने 25 हजार उसके बाद भी काम नहीं किया. किसान के द्वारा आरोप लगाने के बाद राजस्व कर्मचारी शिविर ने निकल कर चली गई.
4+