नालंदा : राजगीर में वन विभाग के फॉरेस्टर की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
![नालंदा : राजगीर में वन विभाग के फॉरेस्टर की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/19808/Screenshot_2022-11-11-11-12-03-34_2768c6f3dd71c987876b7b9730ce2453.jpg)
नालंदा (NALANDA): राजगीर में रेल थाना के पास गुरुवार की रात बदमाशें ने कुल्हाड़ी से काटकर वन विभाग के फॉरेंस्टर की निर्मम हत्या कर दी. पदाधिकारी वेणु वन से ड्यूटी पूरा कर सब्जी खरीद कर अपने घर जगदेव नगर जा रहा था. उसी दौरान पूर्व से घात लगाए बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया. मृतक वन कर्मी रामप्रवेश राम गया जिला का रहने वाला है. 20 साल से राजगीर में तैनात है दो साल पहले उन्होंने जगदेव नगर में जमीन खरीदकर मकान निर्माण किया था. जहां वह परिवार के साथ रहते थेे. मृतक को तीन पुत्र हैै. दो पुत्र दूसरे शहर में रहता है. जिसमें एक पुलिस विभाग का कर्मी बताया जा रहा है. पत्नी व छाेटे पुत्र के साथ पदाधिकारी रहते थे. मौत की खबर सुन पत्नी व पुत्र मौके पर पहुंच गए. जहां उनकी दहाड़ गूंज रही है. परिवार किसी से रंजिश से इंकार कर रहा है. राजगीर डीएसपी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. मृतक के पुत्रों को सूचना दे दी गई है. वन विभाग के एसीएफ ने बताया कि निर्मम तरीके से हत्या की गई है. उन्होंने वरीय अधिकारियों ने घटना की जानकारी दे दी है.
4+