नालंदा(NALANDA):बिहार सरकार द्वारा हर घर मे शौचालय निर्माण कराने का दावा कर रही है, लेकिन उनका दावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह प्रखंड हरनौत के तेलमर में खोखला साबित हो रहा है.शौचालय नहीं रहने की वजह से दामाद ससुराल आने से इनकार कर दिया और दो वर्षों से लड़की को छोड़ दिया. लड़की के परिवार जब शादी करानेवाले लोगो से पूछताछ करने गया, तो साफ लहजो में कह दिया जब तक शौचालय नही बनाओगे दामाद नहीं आएगा.
उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया
इसी बात को लेकर विवाद उत्पन्य हुआ और लड़की के पिता लड्डू राम को लाठी डंडे से मारकर जख़्मी कर दिया. जिसे इलाज के लिए कल्याण विगहा रेफरल अस्पताल लेगया गया जहां से प्रथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जख़्मी की पत्नी ने बताया कि दो साल पूर्व अपनी बेटी जूही की शादी पटना निवासी विक्की कुमार से किया था शादी के बाद लड़का ससुराल आने से इनकार करने लगा जिसके बाद दोनों परिवार में विवाद उत्पन्य हो गया.
लड़का पक्ष की ओर से केस मुकदमा भी करा दिया गया
वहीं, उसके बाद लड़का पक्ष की ओर से केस मुकदमा भी करा दिया गया, इस मामले में आज शादी करानेवाली ननद और उसके परिवार से पूछताछ करने गए, तो साफ लहजो में कहा जब तक शौचालय नहीं बनाओगे तब तक दामाद नहीं आएगा. इसी बीच दोनो में बहस हुई और लड्डू राम के साथ मारपीट कर जख़्मी कर दिया.
4+