मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR): मुजफ्फरपुर रेल थाना पर अचानक शहनाई बजने लगी और मंत्रोच्चार होने लगा तब सब लोग चौंक गए.जहां दिन रात सभी चोर पुलिस में उलझे रहते थे वहां शहनाई कैसे बजने लगी.दरअसल इन दिनों युवाओं में सोशल मीडिया का जबरदस्त क्रेज है. इसका जादू अब पुलिसवालों पर भी सिर चढ़ कर बोल रहा है. मुजफ्फरपुर के रेल थाना में पदस्थापित एक सिपाही को फेसबुक पर प्यार हो गया. लड़की उत्तरप्रदेश की थी जो लखनऊ में रहकर पढ़ाई कर रही थी. बातचीत और चैटिंग के बीच प्यार कुछ इस तरह परवान चढ़ा की लड़की यूपी से मुजफ्फरपुर रेल एसपी के कार्यलय में शादी की गुहार लगाने पहुंच गई.
शुक्रवार को मंदिर और कोर्ट में भी दोनो की शादी पूरी विधि विधान से करवाई गई
वहीं रेलवे एसपी डॉ कुमार आशीष को पूरी बात बताई गई. दोनों के सच्चे प्यार को देखते हुए रेलवे एसपी के आदेश पर रेल सिपाही यूनियन के अधिकारियों ने दोनो की शादी रेल थाने में गुरुवार की रात करवा दी.वहीं शुक्रवार को मंदिर और कोर्ट में भी दोनो की शादी पूरी विधि विधान से करवाई गई.
एसपी के निर्देश पर हुई शादी
बिहार पुलिस मेंस एसोसियेशन के अध्यक्ष रूपनारायण यादव ने बताया कि हमारे यहां एक सिपाही जो ट्रेनिंग में है, उसका उत्तर प्रदेश के बलिया की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आज लड़की एसपी साहब से मिलने पहुंची थी, साहब ने मामले को सुना और कहा की दोनो के मामले को देखते हुए उचित कदम उठाया जाए. हमलोगो ने दोनो के सच्चे प्यार को देखते हुए थाना पर ही दोनो की शादी करवा दी है.
4+