मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): मुजफ्फरपुर में नए साल के मौके पर हनुमान आराधना धार्मिक कार्य का आयोजन किया गया था. इसकी आड़ में प्रधान डाकघर मुजफ्फरपुर के डिप्टी पोस्ट मास्टर दीनानाथ प्रसाद साह और पूर्व डिप्टी पोस्ट मास्टर अभय कुमार शराब पार्टी करते पकड़े गए. इसके बाद दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों को उत्पाद विभाग की टीम ने 1 जनवरी की देर रात कंपनी बाग स्थित प्रधान डाकघर से शराब पार्टी करते गिरफ्तार किया है.
अक्सर शाम को होती है शराब पार्टी
बताया जा रहा है कि हनुमान आराधना की आड़ में शराब पार्टी चल रही थी. प्रधान डाकघर में छापामारी कर वहां हनुमान आराधना की आड़ में शराब पार्टी कर रहे एक डिप्टी पोस्ट मास्टर दीनानाथ प्रसाद और एक अन्य कर्मी अभय कुमार को शराब पीते हुए रंगों हाथ गिरफ्तार कर लिया गया . बताया गया है कि कल अवकाश का दिन होने के बावजूद भी बिना अनुमति लिए हुए धार्मिक आयोजन के नाम पर सैकड़ों लोगों को जुटाकर अवैध रूप से एक शराब पार्टी की जा रही थी. यह चर्चा बहुत दिनों से जोड़ों पर थी कि शहर के प्रधान डाकघर मुजफ्फरपुर में अक्सर शाम को शराब पार्टी की जाती है और 1 जनवरी को उत्पाद विभाग को शराब पार्टी की जाने की सूचना मिली. जिस पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी करते हुए 2 कर्मचारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस कार्य में संलिप्त और लोग मौके से फरार हो गए. उत्पाद विभाग ने बताया कि दोनों से पूछताछ हो रही है इसके बाद अब आगे की कार्रवाई की जाएगी.
4+