टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मुजफ्फरपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां जिले के पार उठाना क्षेत्र के कस्बा गांव में एक कमरे में एक युवक और एक युवती का शव पाया गया है. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस अब इसकी पूरी छानबीन में जुट गई है. शुरुआती झलक में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कोई प्रेम प्रसंग का मामला है. हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है.
कमरे में पाया गया शव
इस मामले में ग्रामीणों के माने तो लोगों का कहना है कि यह एक हत्या है. बताया जा रहा है कि लड़की 18 वर्ष की थी. वही लड़का 17 वर्ष का. दोनों की पहचान किशोर और गौरी के रूप में की रहिए मामले में परिजन मुझे बताया कि जब दरवाजा थोड़ा गया तो कि बेटी का शव किशोर के साथ कमरे में पाया गया. जिसके बाद ही पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई.
चाचा ने लगाया ये आरोप
इस पूरे मामले में कुछ बातें सामने आई है जिसके अनुसार यह बताया जा रहा है कि दोनों के बीच एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब इस बात की भनक लड़की के परिजनों को लगी. तो उन्होंने कहा कि हत्या की गई. मृतक के चाचा का कहना है कि लड़की के पिता ने गले में रस्सी लगाकर हत्या कर दी. फिलहाल इस मामले में कई सारी बातें निकलकर सामने आ रही है. हर किसी के जुबान पर अलग-अलग चर्चा है. इन सभी बयानों को लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
4+