मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR) : बिहार में शराबबंदी है, मगर इसके बावजूद शराब के खरीद बिक्री की खबरें आए दिन देखने को मिलती है. शराब तस्कर अलग-अलग तरीके से इसकी तस्करी कर रहे है. पुलिस से बचने के लिए ये ऐसे हथकंडों का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसे जान आप भी चौक जाएंगे. कभी पुष्पा स्टाइल तो कभी कुछ. एक ऐसा ही अनोखा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है जहां शराब के अवैध कारोबारियों ने हैरान कर देने वाले तरकीब अपनाया है. अब ये गौशाला में दूध की जगह शराब बेच रहे है.
तहखाने के अंदर भारी मात्रा में शराब
मुजफ्फरपुर के एक मवेशी खटाल में दूध के बदले शराब निकलने लगी. सदर थाना क्षेत्र के लीची गाछी में बने मवेशी के खटाल में तहखाना बनाकर भारी मात्रा में विदेशी शराब छुपाकर रखा गया था. इस मामले के बारे में उत्पाद निरीक्षक कुमार अभिनव ने बताया कि तलाशी के क्रम में एक गहरा तहखाना मिला. तहखाने के अंदर भारी मात्रा में विदेशी शराब छिपाया गया था. जिसे पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है. मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. बथान के मालिक का पता चल गया है. इस तस्करी में और भी जो लोग संलिप्त हैं उनपर FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
4+