बक्सर(BUXAR): बक्सर जिले में एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट के 18 खूबियों को एक एक कर गिनाया. उसके बाद बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. महागठबंधन की होने वाली बैठक पर कहा कि बीजेपी को रोकने को लेकर बैठक कर रहे हैं. उन्होंने महागठबंधन के नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की मुस मोटहियन त लोढ़ा होहियन, घोड़ा ना होइहन.
नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर नहीं बेचैन यात्रा पर निकले हैं
महागठबंधन सरकार के नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव मोटा जाएंगे तो मुस ही दिखेंगे. 24- 25 के चुनाव में जनता उसे जमीन पर गिरा देगी. उन्होंने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर नहीं बेचैन यात्रा पर निकले हैं. क्या समाधान? स्कूल में पढ़ने के लिए ब्रेंच बाथरूम नहीं है. समाधान स्कूल में करना चाहिए. राज्य की जिम्मेदारी जीविका दीदी के कंधो पर नहीं है. केवल वे जीविका दीदी से मिल रहे हैं. इसके अलावे कुछ चापलूस अधिकारियों से घिरे होने पर समस्या का समाधान नहीं होगा .
4+