जमुई(JAMUI): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसानों की चिंता न कर अपनी सरकार बचाने की चिंता में हैं. पूरे सूबे में बिहार में सिंचाई व्यवस्था, नल जल योजना पूरी तरह फ्लॉप है. किसी भी वार्ड में नल जल योजना का लाभ वार्ड वासियों को नहीं मिल रहा है. सूबे की सरकार बीटेट और सीटेट के अभ्यर्थियों को नौकरी न देकर लाठी बरसाने का काम किया है. बक्सर में हुई किसानों की मौत मामले की भी अबतक कोई तोड़ बिहार सरकार नहीं ले पाई. सूबे में होने वाली कोई भी परीक्षा हो मूल अभ्यर्थियों की चिंता न कर हर प्रतियोगिता परीक्षा का प्रश्न पत्र वायरल हो जा रहा है. उक्त बातें जमुई के सांसद चिराग पासवान ने सरकारी अतिथि गृह में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा.
उन्होंने कहा कि सीएम का समाधान यात्रा महज दिखावा है. इसके आड़ में सिर्फ दिखावा हो रहा है. पूरे बिहार में पलायन जारी है. सिचांई की सुविधा नहीं रहने के कारण किसान लगातार पलायन कर रहे हैं. बिहार के नौजवानों को कोई रोजगार नहीं मिल रहा है. खाद की कालाबाजारी पूरे चरम पर है. पूरे बिहार में अपराध का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है. अधिकारियों को भी एक दूसरे से अपमान करने का खेल किया जा रहा है. अपराधियों का मनोबल भी सातवे चरम पर है. शायद ही कोई ऐसा दिन हो जिस दिन बिहार में अपराध न हो. अपराध में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी भी अपेक्षा के अनुरूप नहीं है. केंद्रीय विद्यालय के लिए भी बिहार की सरकार जमीन उपलब्ध नहीं करा पाती है. जमुई की जनता ने एक बेटे की तरह उन्हें प्यार देने का काम किया. जमुई की जनता ने अगले पांच वर्ष का नहीं बल्कि पचास साल का आशीर्वाद दिया है. इस मौके पर जिलाध्यक्ष जीवन सिंह , प्रदेश स्तर के नेता संजय पासवान, लोजपा प्रदेश महासचिव चंदन सिंह, रिंकू सिंह समेत कई नेता मौजूद थे.
4+