मोतिहारी(MOTIHARI): आगामी 25 फरवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर चल रही तैयारियों के बीच पूर्वी चंपारण जिला के लोगों को आमंत्रित करने आए भाजपा के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर मोतिहारी पहुंचे. जहां सर्किट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने अमित शाह के आयोजित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी. साथ ही विवेक ठाकुर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव किसान और मजदूर के मुद्दे पर लड़ा जाएगा. जिसके लिए 25 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में चर्चा होगी. जिसमें पूरे बिहार से लोगों का जुटान होगा.
2025 में बनेगी डबल इंजन की सरकार
राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि बिहार में अब जो सरकार बनेगी. उसे किसान और मजदूर को केंद्रबिंदु में रखकर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ना होगा. किसान और मजदूर को केंद्रबिंदु बनाकर हम अगली यात्रा प्रारंभ करेंगे. जिसने किसान और मजदूर का सही चिंतन किया है, उसी को बिहार स्वीकार करेगा. इसका समापन 2025 में केंद्र और बिहार में नई सरकार के साथ डबल इंजन की सरकार बनाने के साथ होगा. उन्होंने कहा कि देश में किसान और मजदूर का काफी दुरुपयोग हुआ है. आजाद भारत में पहली बार किसान, गरीब और मजदूर की चिंता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है. हम गरीबी सूचकांक में नीचे आए. इसका कारण है कि कहीं सशक्तिकरण में कमी होगा. लेकिन इसमें बदलाव आ सकता है. देश के कई राज्यों में बदलाव हुआ है. उत्तरप्रदेश का हाल यही था. जो अभी बिहार का है. आज उत्तरप्रदेश विकास की यात्रा का केंद्रबिंदु बनने जा रहा है.
4+