मोतीहारी(MOTIHARI):बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव देश के विपक्षी नेताओं से मिलकर लौटे हैं. जिसके बाद पूरे उत्साहित नजर आ रहे हैं. सभी दलों के नेताओं से उनकी साकारात्मक बातचीत हुई है. मोतीहारी पहुंचने पर तेजस्वी यादव ने कहा है कि आडवाणी जी का रथ लालू जी ने बिहार में रोका था. अब आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार ही मोदीजी को रोकेगा.
भाजपाई लोग देश को बेच रहे हैं- तेजस्वी
आपको बता दें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री 27 अप्रैल बुधवार को मोतिहारी कल्याणपुर विधानसभा के विधायक मनोज यादव के पिता कामरेड यमुना यादव के 9वें पुण्य तिथि में शामिल होने आये थे. जहां उपमुख्यमंत्री ने यमुना यादव के मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया. वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि ये भाजपाई लोग देश को बेच रहे हैं. और लोगो में तरह तरह का अफवाह फैला कर फूट डाल रहे हैं. इस बात को जनता को समझने की जरूरत है.
जनता 2024 में मोदी जी को रोकने का काम करेगी- तेजस्वी
जिसको रोकने के लिए अब लालू यादव और नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरे देश के विपक्षी दल एक हो रहे हैं. जिस तरह लालू यादव ने आडवाणी जी के रथ को बिहार में रोका था. आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भी बिहार की जनता मोदी जी को रोकने का काम करेगी. इन लोगो के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है.
मोदीजी ने चीनी मिल आज तक नहीं कराया चालू- तेजस्वी
जब मोदी जी मोतिहारी आए थे, तो बोला था कि इसी चीनी मिल के चीनी का चाय पीयेगें. वह चीनी मिल आज तक चालू नहीं हुआ. अब मोदी आयेंगे तो हिन्दू मुस्लिम, धर्म मजहब मंदिर मस्जिद के मुद्दे को लेकर भटकाने का काम करेंगे. लेकिन सबको एकजुट रहना है.
बीजेपी के लिए महंगाई डायन से भौजाई बन गई- तेजस्वी
वहीं तेजस्वी ने महंगाई के मुद्दे को भी जनता के रखते हुए कहा कि UPA सरकार में जिस बीजेपी को महंगाई डायन दिखती थी. उसी बीजेपी के लिए महंगाई अब भौजाई बन गई हैं. लोगों को भरोसा दिलाते हुए तेजस्वी ने कहा कि 2025 तक बिहार के 10 लाख लोगों को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा. जिसपर कार्य चल रहा है चिंता नहीं करना है.
4+