मोतीहारी(MOTIHARI): पूर्वी चंपारण जिला रक्सौल स्टेशन पर आज से तीन दिन पहले हुए लूट के वारदात में एक बड़ा मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस ने कार्यवाई कर लगभग 85 लाख इंडियन व् नेपाली करेंसी जब्त किया है. बताया जाता है कि जब्त ये कैरेंसी हुंडी कारोबारी का है. इस मामले में आपको बता दें की जिला के सीमाई शहर रक्सौल के स्टेशन रोड में बुधवार के अहले सुबह एक युवक को गोली मारकर और चाकुओं से गोद कर उसके साथ लूटपाट की गई थी. इस मामले में रेल पुलिस और जीआरपी के संयुक्त कार्रवाई में चार घंटे के अंदर घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही गिरफ्तार लोगों के निशानदेही पर उनके किराये के मकान की तलाशी ली गई तो लगभग 85 लाख भारतीय और नेपाली करेंसी के साथ नोट गिनने की मशीनें बरामद हुई है. रेल पुलिस इस मामले में अभी जांच कर रही है. यह मामला हुंडी कारोबार से जुड़ा हुआ है और जख्मी युवक बड़ी रकम के एक्सचेंज को लेकर कैरियर का काम करता है.
70 लाख 83 हजार 500 भारतीय मुद्रा और 14 लाख 36 हजार 790 नेपाली मुद्रा बरामद
रक्सौल जीआरपी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस पूरे वारदात पर से पर्दा उठाते हुए रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि ढ़ाका के रहने वाले युवक को गोली मारने और चाकुओं से गोदने की घटना की जानकारी बुधवार को मिली. उसके बाद बेतिया रेल डीएसपी पंकज कुमार के नेतृत्व में जीआरपी और आरपीएफ पुलिस की टीम बनाई गई. टीम ने घटना के चार घंटे के अंदर दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. उनलोगों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. दोनों के निशानदेही पर उनके कमरे से 70 लाख 83 हजार 500 भारतीय मुद्रा और 14 लाख 36 हजार 790 नेपाली मुद्रा बरामद हुआ. गिरफ्तार दोनों संदिग्ध हुंडी कारोबार से जुड़े हुए हैं. इस मामले में अभी जांच चल रही है.
छापेमारी में 2 संदिग्धों की गिरफ्तारी
रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि जख्मी युवक धीरज कुमार ढाका थाना क्षेत्र के सोरपनिया का रहने वाला है. वह पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करता है. बुधवार को वह एक अन्य साथी के साथ पटना से बस से रक्सौल पहुंचा था. रक्सौल में उसने दो अन्य लोगों से पैसे लिया. जख्मी धीरज और उसका साथी भारतीय मुद्रा को नेपाली मुद्रा में बदलने का कार्य करता है. साथ ही बड़ी पार्टियों के लिए कुरियर का कार्य करता है. रुपया से भरे बैग लेकर यह दोनों स्टेशन की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उन पर हमला किया और पैसे लूट लिए. घटना के तुरंत बाद हुई छापेमारी में 2 संदिग्धों की गिरफ्तारी की गई. जिनके निशानदेही पर भारी मात्रा में भारतीय और नेपाली मुद्रा बरामद हुआ. घटना का उद्भेदन कर लिया गया. हालांकि इस मामले में अभी कुछ लोगो की गिरफ़्तारी होनी बाकी है.
4+