पटना(PATNA):बिहार में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है की छोटी-छोटी बातों को लेकर बड़ी घटना को अंजाम दिया जा रहा है.राजधानी पटना में भी लगातार हत्या और अन्य आपराधिक घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है .ताजा मामला राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र का है.जहां फतुहा नगर परिषद के मकसूदपुर इलाके में सिगरेट नहीं देने पर बाइक सवार अपराधियों ने दुकानदार और उसके भाई पर दनादन गोलियां चला दी. जिसमे एक भाई की मौत हो गई है जबकि दूसरे भाई की गंभीर स्थिति में पीएमसीएच में इलाज चल रहा है.
ये है पूरा मामला
पूरे मामले के बारे में बताया जाता है कि नगर परिषद के वार्ड संख्या 24 स्थित मकसूदपुर इलाके में रमन रविदास जो छोटा किराना दुकान किए हुए थे. रात्रि 10 बजे के करीब बाइक सवार दो की संख्या में अपराधी पहुंचे और दरवाजे पर आवाज देते हुए सिगरेट की मांग करने लगे .अंदर से दुकानदार ने कहा कि अब दुकान बंद हो गई है, इसके बाद अपराधी जोर-जोर से दरवाजा पीट कर खोलें और दुकानदार रमन दास पर गोलियां चला दी, वहीं पास ही में खड़े उसके छोटे भाई रूदल दास पर भी दनादन दो तीन गोली चल दिया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो अपराधी बाइक छोड़कर फरार हो गए . आनन फानन में दोनों को सबसे पहले फतुहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां डॉक्टर रमन को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें मामले पर परिजनों ने क्या कहा
मृतक रमन दास की मां लालमुनि देवी ने बताया कि रात्रि 10 बजे के करीब जब दुकान बंद हो गई थी. कुछ लोग आए और सिगरेट मांगने लगे जब मेरा बेटा बोला की दुकान बंद हो गया है तो वह लोग दरबाजा को धक्का देकर अंदर घुसे और 5 से 6 गोलियां चलाई हैं. जिसमें मेरे दोनों बेटे को गोली लगी है. घटना के सूचना मिलते ही मौके पर फतुहा थाना की पुलिस और फतुहां डीएसपी निखिल कुमार पहुंचे .डीएसपी निखिल कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा बताया गया है कि सिगरेट मांगने की विवाद पर गोली चलाया गया है. पूरे मामले की हम लोग तहकीकात कर रहे हैं और अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रहे हैं. मौके से अपराधी के एक बाइक बरामद हुई हैं. इसके आधार पर भी हम लोग अपराधियों की पहचान कर लेंगे और उसे जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हलांकि पुलिस की जानकारी के अनुसार सुबह तक इस घटना में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
4+