हाजीपुर (HAJIPUR) : बिहार के हाजीपुर में केंद्रिय मंत्री पशुपति कुमार पारस हाजीपुर में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचें. जहां कार्यकताओं ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया है. इस दौरान केंद्रिय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने हाजीपुर सर्किट हाउस में मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने हाजीपुर से ही चुनाव लड़ने का दावा किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि बड़े भाई राम विलास पासवान ने जहां हाथ पकड़कर चुनाव लड़ना सिखाया हौ वो वहां से ही चुनाव लड़ेंगे.
बिना नाम लिए भतीजे को बताया मेंढक
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बिना नाम लिए भतीजे चिराग पासवान को मेंढक बताया. उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में नदी. नाले के मेंढक टर्र-टर्र करने लगता है. चुनावी बरसात में बहुत से लोग आएंगे और जाएंगे. दुर्गा जी का मेला है, बहुत से लोग आएंगे आशीर्वाद लेंगे और जाएंगे. कुछ होना नहीं है. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेरे अलावा हाजीपुर का दावेदार कौन है. सब झूठा दावेदार है. जो दावेदार है उसने घोषणा की थी कि जहां हम हैं, वहां आजीवन सेवा करेंगे. उन्होंने कहा कि जो हाजीपुर का दावेदार है, उसको बोलिए कि पासवान जहां हाथ पकड़कर ले गए थे. वहां सेवा करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि मैंने किसी पार्टी और व्यक्ति को धोखा नहीं दिया है. हम तीन भाई राम, लक्ष्मण और भरत थे. आखिर ऐसी क्या परिस्थिति बन गई, जिससे मेरे बड़े भाई और छोटे भाई के जाने के बाद मेरे परिवार और पार्टी टूट गई. बता दें कि केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस हाजीपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे. सर्किट हाउस में बातचीत करते हुए उन्होंने चुनाव को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
4+