सीतामढ़ी(SITAMADHI): बिहार के सीतामढ़ी जिले में ‘मिड डे मील’ का खाना बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो गया है. पूरी घटना पुपरी थाना क्षेत्र के तेमुआ गांव की है.जहां मिडिल स्कूल में मध्यान भोजन खाने से डेढ़ दर्जन बच्चे बीमार हो गए हैं.
खाना में गिरी छिपकली, लापरवाही से बच्चों को खिलाया गया खाना
मिली जानकारी के मुताबिक मिड डे मील का खाना बनाने के दौरान कहीं से छिपकली गिर गई थी. लेकिन लापरवाही बरतते हुए वही खाना बच्चों को खिला दिया गया. भोजन करने के बाद जब बच्चे अपने-अपने घर गये तो अचानक से उनकी तबीयत खराब होने लगी.जिसके बाद सभी को आनन-फानन में स्थानीय पुपरी पीएससी में बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
परिजन कर रहे हैं दोषियों पर कार्रवाई की मांग
घटना को लेकर पीड़ित बच्चों के परिजनों ने भी स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया और कहा कि स्कूल में बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. जो भी इसमे दोषी हैं,उसपर उचित कार्रवाई होनी चाहिए.
4+