सहरसा (SARHANA) : बिहार के सहरसा से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मस्जिद के मौलाना ने मदरसा में पढ़ने जाने वाली 13 साल की बच्ची को अपने हवश का शिकार बनाया है. इतना ही नहीं यौन शोषण से बच्ची गर्भवती भी हो गई. जब परिवार वालों ने चाहा कि वह इसकी सूचना पुलिस को दें तो मौलाना ने उन लोगों से 10 हजार में मेल मिलाप करने को कहा उन्हें इस बात की धमकी भी दी कि अगर वह यह बात नहीं मानते हैं तो उन्हें गांव से भगा दिया जाएगा और यह गांव के इज्जत का भी सवाल है.
सदर थाना में मामला दर्ज
इस मामले में जब बच्ची की हालत बिगड़ी तो उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने ऑपरेशन कर मृत भ्रूण को बाहर निकाल किसी तरह उसकी जान बचायी. जिसके बाद पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई. डरी सहमी पीड़िता की मां ने रविवार 8 अक्टूबर को सदर थाना में मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी मौलाना को हिरासत में ले लिया है. इस मामले को दबाने वाला उस क्षेत्र के अन्य आरोपी अब भी फरार है. आरोपी मौलाना शादी शुदा और एक बच्चे का पिता बताया जाता है.
जानिए पूरी बात
इस मामले में थाना में दिए आवेदन में बच्ची की मां ने कहा है कि 13 वर्षीय बेटी नानी के यहां सहरसा बस्ती के पास रहती है. 3 अक्टूबर को उसकी नानी ने दिल्ली में फोन कर बताया कि उसकी बेटी की तबियत काफी खराब है. उसके पेट में दर्द हो रहा है. तब वह दिल्ली से 7 अक्टूबर को सहरसा आए तो उनकी बेटी एक मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी. बेटी से जब पूछा तब उसने बताया कि मदरसा में पढ़ाने वाले सहरसा बस्ती निवासी मौलाना हाफिज इम्तियाज उर्फ चुन्ना उसके साथ तीन महीने से यौन शोषण करता रहा. फिर उसे स्थानीय मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया. जहां ऑपरेशन के बाद बच्ची की जान बचायी गयी.
4+