टीएनपी डेस्क (TNPDESK):- बांका जिले के चांदन प्रखंड के खीड़ा गांव में एक शादी समारोह का भोज खाने से 200 से अधिक लोग बीमार पड़ गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है .बताया जा रहा है कि बाबर अंसारी के बेटे और बेटी की शादी थी. इस दौरान रात में गांव के लोगों ने मुर्गा-चावल का भोज खिलाया गया. इसके बाद सभी अपने-अपने घर लौट आए. इसी बीच शाम को कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ने के मामले सामने आने पर गांव में अफरा-तफरी मच गई . नौ जून की रात तक भोज खाकर लौटे लोग अचानक उल्टी व सिरदर्द से परेशान हो गए.
मेडिकल टीम ने किया कैंप
खबर मिलते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम 10 जून को गांव पहुंची. इसके बाद बीमार लोगों का उपचार उनके घर पर ही किया जा रहा है. हालांकि, इलाज के बाद कुछ बीमार लोगों की हालत में सुधार आया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही गांव में पहुंच कर कैंप लगाया गया. इसके बाद सभी का इलाज किया गया, सभी लोग खतरे से बाहर हैं.
गांव में गुरुवार को थी शादी
खीड़ा गांव में गुरुवार की रात बाबर अंसारी के बेटे इंतियाम अंसारी और खुशबू खातून की शादी थी. इस दौरान भोज में मुर्गा-चावल परोसा गया. भोज खाने के बाद शुक्रवार दोपहर बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया और इसकी सूचना प्रशासन और स्वास्थय विभाग को दी गई.
4+