पटना(PATNA):मणिपुर हिंसा में शहीद जवान की विधवा के साथ हुई हैवानियत और बर्बरता से पूरा देश शर्मसार है. तो वहीं इसपर देश में जमकर राजनीति भी हो रही है. एक तरफ जहां विपक्ष लगातार इस मामले में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को घेरने में लगा है और संसद में जवाब देने की मांग कर रहा है, तो वहीं दुसरी तरफ इस पर न तो अब तक प्रधानमंत्री ने कुछ बयान दिया है, न ही मणिपुर के मुख्यमंत्री को हटाने से इस्तीफा लिया गया है.
मणिपुर हिंसा पर विपक्ष के साथ बीजेपी में पड़ी दरार
वहीं बीजेपी के इस रवैये पर देश की जनता और विपक्षी पार्टियां नाराज है, तो वहीं इस घटना को लेकर अब बीजेपी पार्टी में भी नाराजगी देखी जा रही है. इसी क्रम में प्रवक्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनोद शर्मा ने मणिपुर हिंसा के खिलाफ सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है और बीजेपी पार्टी से भी किनारा कर लिया है.
पटना में बीजेपी नेता ने इस्तीफे के बाद लगवाया पोस्टर
वहीं विनोद शर्मा ने अपने इस्तीफे के बाद इस्तीफे से जुड़े पोस्टर पटना के विभिन्न चौक- चौराहों पर लगाए लगवा दिया है. इन पोस्टरों में उनके इस्तीफे की बात के साथ मणिपुर की घटना के लिए पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मणिपुर के सीएम वीरेन सिंह को जिम्मेदार बताया है.
4+