सीतामढ़ी(SITAMADHI):सोमवार को बिहार के सीतामढ़ी जिले से ऑनर किलिंग का मामला सामने आया. जहां मां ने प्रेम प्रसंग से नाराज होकर अपनी ही बेटी की जान ले ली. और हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को पहले शौचालय के टैंक में डालने की कोशिश की फिर असफल होने पर शव को अपने ही घर में में गाड़ दिया. जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई.
मां ने की अपनी ही बेटी की हत्या
दिल दहला देनेवाली ये पूरी घटना सीतामढ़ी जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के परसौनी मैलवार वार्ड 13 की है. जहां बेटी का प्रेम करना एक मां को इतना नागावार गुजरी कि मां ने अपनी कोख से जन्मी बेटी की गला घोटकर मौत की नींद सुला दिया. इस घिनौने कांड में मृतिका के दो भाईयों ने भी साथ दिया. वहीं इस मामला का खुलासा तब हुआ, जब सोमवार की सुबह 3 बजे शव को ठिकाने लगाने के लिए परिजनों ने एम्बुलेंस बुलाया.
सबूत छुपाने के लिए शव को घर में गाड़ा
जब इतने सुबह स्थानीय लोगों ने परिजनों के बीच अफरा-तफरी देखा, तो उनको शक हुआ. तब पड़ोसियों ने युवती के बारे में पूछा उसकी मां से पूछा. युवती की मां ने तबीयत खराब होने का झूठ बोला. और कहा कि इलाज के लिए शिवहर ले जा रहे है. इसके बाद स्थानीय लोग एम्बुलेंस के पास युवती को देखने के लिए खड़े हो गये, लेकिन उसकी मां ने देखने नहीं दिया. फिर लोगों को शक हुआ, कि कोई अनहोनी हुई है. जिसके बाद मृत युवती की मां और उनके दोनों भाई घर की गेट पर ताला लगाकर फरार हो गये. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
पुलिस ने मां को किया गिरफ्तार, हो रही है पूछताछ
वहीं आसपास के पड़ोसियों ने शिवहर की तरफ भाग रही युवती की मां को धन धर दबोचा और मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया. मृतिका की पहचान परसौनी मैलवार वार्ड नंबर 13 निवासी स्व उमा साह की 18 वर्षीय पुत्री रागिनी कुमारी के रूप में की गई है. पुलिस मृतिका के शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.और आरोपी मां से पुछताछ कर रही है.
4+