बिहार में महागठबंधन : सीट शेयरिंग पर बात अब आगे होगी लेकिन नीतीश सरकार अब क्यों रहेगी निशाने पर, पढ़िए


Bihar: बिहार की राजनीति में गुरुवार की बैठक अहम् थी. इस बैठक को लेकर महागठबंधन के नेताओं की भी नजर टिकी हुई थी, तो एनडीए वाले लोग भी कान खड़े किए हुए थे. आज महागठबंधन की चौथी बैठक हुई. इस महागठबंधन की बैठक में कोऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष राजद नेता तेजस्वी यादव ने सभी दलों से चुनाव लड़ने वाली सीटों का डिटेल्स देने को कहा. सभी दलों को पांचवी बैठक होने के पहले इसकी जानकारी कमेटी को देनी होगी. महागठबंधन की अगली बैठक में सीट शेयरिंग पर चर्चा हो सकती है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक अजय कुमार ने मीडिया से बातचीत के क्रम में यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि इस बैठक में कानून -व्यवस्था को लेकर संयुक्त रूप से आंदोलन करने का प्रस्ताव पारित किया गया. आने वाले दिनों में नीतीश सरकार को घेरने के लिए महागठबंधन की पार्टिया कानून -व्यवस्था पर आंदोलन करेगी. महागठबंधन की अगली बैठक कब और कहां होगी, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है. महागठबंधन में राजद, कांग्रेस के अलावा तीनों वाम दल और मुकेश सहनी की पार्टी शामिल है. निर्णय पहले ही लिया गया था की सीट शेयरिंग का फार्मूला महागठबंधन कोऑर्डिनेशन कमिटी ही तय करेगी.
यहां यह कहना भी गलत नहीं होगा कि आगामी विधानसभा चुनाव के पहले सीटों के बंटवारे को लेकर टकराव भी दिखने लगा है. चौथी बैठक के पहले माले ने 45 विधानसभा सीटों पर अपनी तैयारी का दावा कर दिया है. इस पर सीपीआई भड़क गई और इस गठबंधन धर्म का उल्लंघन बता दिया. वही मुकेश सहनी ने भी अपनी 60 सीटों की बात फिर से दोहरा दी. अब सीट शेयरिंग पर चर्चा से पहले ही सभी घातक दलों का धैर्य टूटने लगा है. देखना है आगे -आगे होता है क्या----
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+