पटना(PATNA): बिहार विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौंपा. विजय सिन्हा ने राजभवन के बाहर निकल कर कहा मगध यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय को लेकर हम आए हैं और महामहिम महोदय से बात भी हुई है. 31 तारीख तक रिजल्ट देने के संदर्भ में VC ने बताया है, रजिस्ट्रार से बात हुई है. हमने उनसे कहा विशेष तौर पर मगध यूनिवर्सिटी की समस्या का समाधान हो. जिस बच्चे का रिजल्ट पेंडिंग है जिसके कारण उसका भविष्य अंधकारमय है, शिक्षा विभाग और शिक्षा मंत्री को फुर्सत नहीं है समाधान करने का इसलिए इनसे आग्रह करने आए हैं.
मधेपुरा में सरस्वती पूजा पर रोक लगने के बाद नेता प्रतिपक्ष की प्रतिक्रिया
मधेपुरा के बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज में 26 जनवरी को होने वाले सरस्वती पूजा पर कॉलेज के प्राचार्य की तरफ से लिखित आदेश देकर रोक लगा दी गई है. सरस्वती पूजा पर रोक लगाने के बाद बिहार में सियासत भी गर्म है. बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि किसी भी कॉलेज में सरस्वती पूजा नहीं रोका जा सकता. सरस्वती पूजा विद्यालय के अंदर नहीं होगा तो कहां होगा. किसी ने रोक लगाया है तो यह गलत है, अगर वहां के बच्चे लिख कर देंगे तो हम ऊपर बात भी करेंगे.
4+