पटना(PATNA):आज देश में लोकसभा चुनाव के मतों की गिनती हो रही है जहां चौकने वाले परिणाम आ रहे है. एक तरफ जहां बीजेपी ने अपनी जीत को लेकर 400 पर सीटें जीतने की उम्मीद की थी, वही आज बीजेपी को सरप्राइज मिल रहा है. बीजेपी अब तक 289 सीट पर आगे चल रही है, तो इंडिया गठबंधन 236 सीटों पर आगे चल रही है. इस बार इंडिया गठबंधन ने बीजेपी को कांटे की टक्कर दी है.
लोकसभा सीट से एनडीए की प्रत्याशी लवली आनंद जीत की ओर बढ़ रही है
वहीं बिहार के लोकसभा सीटों की बात की जाए तो शिवहर लोकसभा सीट से एनडीए की प्रत्याशी लवली आनंद को 169099 वोट मिले हैं, वही रितु जायसवाल जो जदयू की प्रत्याशी है उन्हें 150552 वोट मिले हैं, यानी लवली आनंद यहां से आगे चल रही हैं.
इन सीटों पर एनडीए आगे
वही अररिया लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रदीप कुमार सिंह 221995, तो शानवाज आलम को 175952 वोट मिले है, यानी बीजेपी के प्रदीप कुमार सिंह 46043 मतों से आगे चल रहे हैं.वहीं जमुई विधानसभा से आठवीं राउंड में भी एनडीए के प्रत्याशी 45237 वोटों से आगे हैं. वहीं बेगूसराय सीट की बात की जाए तो यहां से गिरिराज सिंह 24628 वोटो से आगे चल रहे हैं. वहीं हाजीपुर लोकसभा सीट से चिराग पासवान को 142621 वोट मिले हैं, वही शिवचंद्र राम को 102700 वोट मिले हैं, यानी चिराग पासवान 39921 वोटो से आगे चल रहे हैं.
काराकाट में पवन सिंह तीसरे नंबर पर पहुंचे
एक तरफ जहां बिहार के आरा जिला का काराकाट सीट को लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही थी,जहां पवन सिंह एक तरफा जीत हासिल करते हुए दिख रहे थे, वही आज वोटिंग के शुरूआती राउंड में ही पवन सिंह तीसरे नंबर पर चल रहे हैं, माले के प्रत्याशी पहले नंबर पर तो वही उपेंद्र कुशवाहा दूसरे नंबर पर चल रहे हैं, यहां पवन सिंह को आज सरप्राइज मिला है.
4+