लखीसराय(LAKHISARAI):बिहार के सबसे बड़े महापर्व के चौथे दिन आज लखीसराय में सभी छठ व्रति खुशी-खुशी अपने घर पूजा अर्चना कर लौट रही थी. तभी अचानक गोलियों की तड़तहाट सुनाई दी. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक 6 लोगों को गोली लग चुकी थी. जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना के पीएमसीएच में रेफर किया गया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया, लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ये पूरा मामला है क्या. तो आपको बताये कि ये पूरा मामला प्रेस प्रसंग का है. ये घटना लखीसराय जिले के पंजाबी मोहल्ला वार्ड नंबर 15 का है.
प्रेमिका के परिजन शादी से कर रहे थे इंकार, जिससे प्रेमी था नाराज
दरअसल पीड़ित परिवार की एक युवती का मौहल्ले के एक युवक आशीष चौधरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इनके रिलेशनशिप को तीन साल बीत चुके थे. युवक अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था. लेकिन युवती के परिवारवाले इस शादी से इंकार कर रहे थे. कुछ दिन पहले आशीष, का इनके साथ विवाद भी हुआ था. इसी के गुस्से में सनकी आशिक ने इस बड़ी घटना को अंजाम दिया है. और पूरे परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे प्रेमिका के दो भाई राजनंदन झा और चंदन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं प्रेमिका सहित परिवार के लोग घायल हो गए. इसके बाद सभी को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान प्रेमिका की भी मौत हो गई. वहीं बाकियों की स्थिति फिलहाल नाजुक है.
आशीष चौधरी ने पूरे परिवार को जान से मारने की नीयत से गोलीबारी की-एसपी
घटना को लेकर डीएम अमरेंद्र कुमार, एसपी पंकज कुमार, एसडीओ डॉक्टर निशांत सदर अस्पताल पहुंचे. एसपी ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि एक ही परिवार के 6 से 7 सदस्य छठ घाट से लौट रहे थे. तभी पड़ोस में रहने वाले आशीष चौधरी ने उनपर फायरिंग कर दी. आशीष चौधरी ने पूरे परिवार को जान से मारने की नीयत से गोलीबारी की. हमले में 6 लोगों को गोली लगी है. जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गयी है. प्रेमिका की भी मौत हो गई है. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं एसपी ने बताया कि प्रेम-प्रसंग की वजह से घटना को अंजाम दिया गया है.
पुलिस कातिल आशीष चौधरी को पकड़ने के लिए छानबीन कर रही है
जानकारी के मुताबिक जिस हथियार से गोलीबारी की गयी है, उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं पुलिस कातिल आशीष चौधरी को पकड़ने के लिए छानबीन कर रही है. घटना में लखीसराय पुलिस तीन लोगों को हिरासत लेकर पूछताछ कर रही है.और कातिल को पकड़ने के लिए जांच में जुटी है.
4+