मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR) : आजकल लोगों को पब्जी खेलते -खेलते प्यार हो जा रहा है, सोशल मीडिया पर ही इजहार हो जाता है. ऐसा ही मामला काफी चर्चा में है जहां सीमा हैदर पब्जी खेलते - खेलते प्यार में आकार पाकिस्तान से भारत आ गई है. इस तरह के अनलाइन वाले प्यार ने मानो ट्रेंड पकड़ लिया है. इधर मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में रहने वाली किशोरी को भी फेसबुक के माध्यम से एक युवक से दोस्ती हुई. इसके बाद दोनों में प्रेम हो गया. इसके बाद उसके प्रेमी ने उसे बुलाकर बंधक बना लिया और उसके साथ लगातार सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा.
दोस्तों को बुलाकर सामूहिक दुष्कर्म
इस मामले के बारे में मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों के बीच में बात होने के कुछ दिनों के बाद ही शादी का झांसा देकर आरोपित युवक ने उसे अपने घर पर ले जाकर एक सुनसान जगह पर झोपड़ी में रखा. जिसके बाद किशोरी से फोन छीन लिया. करीब एक माह तक बंधक बनाकर उसके साथ गलत काम किया. इतना ही नहीं आरोपित ने अपने दोस्तों को बुलाकर उसके साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया. आरोपित के चंगुल से भागकर किशोरी किसी तरह अपने घर पहुंची. इसके बाद लड़की मां को सारी बात बताई. सामाजिक स्तर पर पंचायती कराई गई, पर बात नहीं बनी. इसके बाद पीड़िता की मां ने नगर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.जिसमे सरैया इलाके के एक युवक को नामजद किया गया है. नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है.
पीड़ित किशोरी का बयान
किशोरी के द्वारा बताया गया कि करीब छह महीने पूर्व फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती हुई थी. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. उसके बाद आरोपित से रोज बातचीत होने लगी. आरोपित युवक ने कई बार उसे घर से भागने को लेकर दवाब बनाया। मां के डर से किशोरी टालमटोली करती रही. जब आरोपित उससे मिलने आया तो किशोरी को अपने साथ ले जाने का दवाब बनाकर बाइक से ले गया. इस बीच काम कर घर लौटी उसकी मां ने पुत्री के अपहरण का आरोप लगाकर नगर थाने में शिकायत कराई थी. पुलिस का कहना है कि किशोरी का आरोप गंभीर है. मेडिकल जांच करा आरोपित पर कार्रवाई की जाएगी.
4+