छपरा (CHAPRA): बिहार के सारण जिले में बाइक सवार चार अपराधियों ने दिन दहाड़े हथियार का भय दिखाकर सीएसपी कर्मी से 1 लाख 11 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. यह घटना सारण जिला के परसा थाना क्षेत्र के मकेर परास पथ फतेहपुर नहर के समीप का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए है. वहीं लूट की सूचना मिलते ही परसा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुँच मामले की जानकारी ले रहे है.
हथियार के दम पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
पूछताछ करने के उपरांत थानाध्यक्ष प्रखंड कार्यालय के समीप पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाल कर आगे की कार्रवाई कर रही है. लूट के संबंध में कर्मी ने बताता की गुरुवार को 1लाख 11 हजार 2 सौ 40 रुपये मेरे बैग में रखा था. जो लेकर मैं परसा थाना के शंकरडीह घर आ गया. दूरभाष पर मालिक द्वारा बैग में राशि होने की बात बताया गया. उसी राशि को लेकर प्रति दिन की भांति बाइक से जा रहा था. तभी फतेहपुर नहर के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों वहां पहुंचे. और आर्म्स का भय दिखाकर मेरे कंधे में टंगे पैसा वाली बैग को लेकर फरार हो गए.
इस संबंध में राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह तरैया विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्यासी सिपाही लाल महतो ने बताया कि मकेर बाजार पर संचालित मेरे एसबीआई सीएसपी में युवक कार्य करता है. गुरुवार को पैसा लेकर घर चला गया था. घर से मकेर सीएसपी आने के दौरान अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया.
4+