पटना(PATNA): लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस हाईकमान ने बुधवार को बिहार कांग्रेस के नए जिला अध्यक्षों की सूची जारी की है. बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने 38 जिले में जिला अध्यक्षों को नियुक्त किया है. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले या बड़ा निर्णय है, क्योंकि जिलाध्यक्ष पर भी कांग्रेस के प्रदर्शन को सुधारने की जिम्मेदारी होगी.
पटना में 3 जिलाध्यक्ष बनाए गए है. जिसमें शशि रंजन को पटना महानगर की कमान सौंपी गई है. जबकि ग्रामीण पटना एक का अध्यक्ष सुमित कुमार सन्नी और पटना ग्रामीण दो का अध्यक्ष रघुनंदन पासवान को नियुक्त किया गया है.
वहीं मुजफ्फरपुर में अरविंद मुकुल नए जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं. पूर्णिया के जिला अध्यक्ष पद का जिम्मा नीरज सिंह को दिया गया है. भागलपुर में प्रवेश जमाल नए अध्यक्ष होंगे, जबकि बेगूसराय में अभय कुमार सर्जनत और नालंदा में रवि ज्योति अध्यक्ष पद का काम देखेंगे. साथ ही बचे हुए जिला अध्यक्षों के नामों की सूची कुछ ही दिन में जारी होने की संभावना जताई गई है.
4+