समस्तीपुर(SAMSTIPUR):बिहार में बालू माफियाओं के आतंक के बाद अब शराब माफिया भी तांडव करते नजर आ रहे हैं. इन लोगों में पुलिस प्रशासन का कोई भय नहीं है. आम लोग तो छोड़िए अब पुलिस भी इन शराब माफियाओं के सामने सुरक्षित नहीं है. एक ऐसी घटना बिहार राज्य के समस्तीपुर से आई है. जहां शराब की अवैध शराब कारोबार की सूचना मिलने पर छापेमारी करने गई पुलिस की टीम और उत्पाद विभाग की टीम पर हमला किया है. जिसमें पुलिस की गाड़ी को भी निशाना बनाया गया है. उसके साथ ही इनके हमले में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है. जरा सोचिए पुलिस के जवान जब सुरक्षित नहीं है. तो आम लोगों की सुरक्षा का बिहार में कौन पूछता है.
एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल
आपको बताएं कि ये सारी घटना समस्तीपुर जिले की है. जहां समस्तीपुर सदर अनुमंडल क्षेत्र के कल्याणपुर थाना इलाके के बिरसिंहपुर में अवैध शराब कारोबार की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम और उत्पाद विभाग छापामारी करने गई थी.इसी दौरान ग्रामीणों के भीड़ ने पुलिस के ऊपर हमला कर दिया. इस हमले में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसके साथ ही उत्पाद विभाग की टीम की गाड़ी को लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.
घायल पुलिसकर्मी को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती
जिसके बाद आनन-फानन में जख्मी पुलिसकर्मी को उत्पाद विभाग की टीम के अन्य सदस्यों ने इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस टीम पर हमला की सूचना मिलते ही पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है.
4+