बिहार में शराब की बहार! बोलेरो से 1775 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, नये साल में खपाने की थी तैयारी, उत्पाद विभाग ने मंसूबो पर फेरा पानी


गोपालगंज(GOPALGANJ):बिहार में शराबबंदी कानून लागू है.यहां शराब बेचना और पीना कानूनन अपराध है,लेकिन शराब तस्कर हैं कि मानते नहीं.ठंड के इस मौसम में शराब तस्करी की ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है.जिसे देखकर पुलिस भी हैरान है.उत्पाद पुलिस की चेकपोस्ट पर एक बोलेरो की हेडलाइट में शराब छुपाकर सप्लाई किया जा रहा था. जिसको हाथ लगाकर उत्पाद विभाग के जवानों ने शराब की बोतल निकाली.
विदेशी शराब को नए वर्ष में खपाने की तैयारी थी
आपको बताये कि बिहार नंबर की बोलेरो से उत्तर प्रदेश से 1775 पीस देसी विदेशी शराब गोपालगंज लाई जा रही थी, जिसे नए वर्ष में खपाने की तैयारी थी.लेकिन उत्पाद पुलिस ने इन तस्करों के मंसूबों को नाकाम कर दिया और तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार तस्कर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के जवही नरेंद्र गांव का निवासी है. जिसका नाम सत्येंद्र यादव है.
बोलेरो की छत पर गुप्त तहखाना बनाया गया था
वहीं इस मामले पर उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि शराब की तस्करी के लिए बोलेरो की छत पर गुप्त तहखाना बनाया गया था.इसके अलावा इंजन में भी शराब छिपाकर रखे गए थे.शराब तस्करों ने इस कदर बोलेरो को मोडिफाइ किया था, जिसे पकड़ पाना नामुमकीन था.लेकिन उत्पाद पुलिस ने हैंड स्कैनर मशीन के सहयोग से लोहे की तहखाना के अंदर छिपाकर कर रखे गए शराब को भी पकड़ लिया और तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.उत्पाद पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा है.वहीं पुलिस उम्मीद जता रही है कि जिले में शराब की तस्करी में कमी आएगी.
4+