बिहार में लागू रहेगी शराबबंदी,समाधान यात्रा के दौरान बोले सीएम नीतीश,जीविका दीदियों ने शराबबंदी को बताया सही
![बिहार में लागू रहेगी शराबबंदी,समाधान यात्रा के दौरान बोले सीएम नीतीश,जीविका दीदियों ने शराबबंदी को बताया सही](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/22914/WhatsApp-Image-2023-01-06-at-2.21.38-PM.jpeg)
सीतामढी(SITAMARHI): समाधान यात्रा के दूसरे दिन सीएम नीतीश सीतामढ़ी पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने बखरी पहुंचकर विभिन्न सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया गया और बेरबास स्थित सरकारी विद्यालय का भी सीएम ने निरीक्षण किया. वहीं इंडोर स्टेडियम में जीविका दीदियों के साथ सीएम ने संवाद किया. संवाद कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदियों ने शराबबंदी को सही ठहराया. सीएम नीतीश ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी लागू रहेगी,जीविका दीदियों ने भी ग्रीन सिग्नल दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में काफी तेजी से विकास कार्य सभी लोगों के सहयोग से किया जा रहा है.
4+