पटना(PATNA): गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 1 जनवरी 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन होगा. गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किए गए घोषणा के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. इस बीच आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने अमित शाह पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हम हे राम में विश्वास करते हैं. श्रीराम में नहीं हमारे हृदय में राम है. पत्थर अनुमान मंदिरों में नहीं. जगदानंद सिंह ने कहा कि श्री राम ना तो अयोध्या में है और ना ही लंका में बल्कि श्री राम सबरी की कुटिया में आज भी मौजूद हैं. जगदानंद सिंह ने अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि अब श्री राम लोगों के दिलों में से हटकर क्या मंदिरों में बैठेंगे. उन्होंने गृह मंत्री से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या श्री राम रामायण से भाग जाएंगे लोगों के दिलों में से भाग जाएंगे, क्या भारत राम का नहीं रहेगा. अब सिर्फ मंदिर ही राम का रहेगा. उन्होंने कहा कि नफरत की जमीन पर मंदिर का निर्माण हो रहा है अब इस देश में इंसानियत नहीं बची है. अब उन वादियों के राम बचे हुए हैं. भारत में यह मानी जाती थी कि सब के दिलों में राम है पूरा देश राम में है और कृष्ण में, भारत के राम भारत के कण-कण में रहेंगे. भारत में राम को लोगों के दिलों में से छीन कर सिर्फ पत्थरों के आलीशान भवन में बैठाया नहीं जा सकता राम कभी भी कैद नहीं हुए हैं. वहीं आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने आरएसएस पर भी तंज कसा है.
4+