पटना(PATNA): देश के गृह मंत्री आज पटना में अपने दौरे पर हैं. इसी दौरान बीजेपी नेता के चाचा और उनके मुंशी की हत्या का मामला सामने आ रहा है. आश्चर्य की बात तो ये है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच अपराधियों ने हत्या कैसे कर दी.पुलिस ने इसे जमीन विवाद से जुड़ा मामला बताया है.
घात लगाकर बैठे थे अपराधी
जानकारी के अनुसार पटना सिटी के बाईपास रोड में शुक्रवार रात बीजेपी नेता पिंकू मेहता के चाचा और उनके मुंशी को गोली मारकर हत्या कर दी. इस गोलीबारी में संजीव कुमार (35 ) और उनके मुंशी राजेश कुमार (36) की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पटना सिटी के मेहंदी गंज निवासी संजीव कुमार और राजेश कुमार दोनों देर रात पार्टी कर लौट रहे थे. इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने दोनों को गोलियों से भून डाला. संजीव कुमार को सिर और सीने में 3 गोली मारी गई. वहीं राजेश कुमार को सिर और सीने में 2 गोली मारी गई. फायरिंग के बाद दोनों को ईंट से कूच कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया.
जमीनी विवाद का मामला
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को झाड़ियों से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. पुलिस इसे जमीनी विवाद का मामला बता रही है.
कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
बता दें कि अमित शाह के बिहार आगमन से पहले बिहार को पूरी तरह हाई अलर्ट में रखा गया था. इसी बीच अपराधियों द्वारा दो लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. अपराधियों ने इस हत्या से पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. जिसके कारण लोगों द्वारा पटना पुलिस की काफी निंदा की जा रही है. लोगों का कहना है कि हाई अलर्ट पर जब अपराधी खुले आम किसी की हत्या कर दे रहे हैं तो आम दिनों में अपराधी क्या करेंगे किसी को नहीं पता. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
रिपोर्ट: आदित्य कुमार
4+