पटना(PATNA): लंबे समय तक बीमार रहने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अब बिल्कुल फिट नजर आ रहे हैं. अब वह बिना किसी सहयोग के चल फिर रहे हैं और लोगों से मुलाकात भी कर रहे हैं. उनके चेहरे की रौनक फिर से लौट आई. यही वजह है कि लालू यादव अब राजकीय समारोह में भी शिरकत कर रहे हैं और साथ ही साथ पटना के गलियों में भी नजर आ रहे हैं.
पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी के विभागों की समीक्षा की
इसी बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने पुराने सहयोगी और मित्र शिवानंद तिवारी के साथ रथ पर सवार होकर पटना के मरीन ड्राइव पहुंचे. लालू यादव ने मौला लाल की कुल्फी का स्वाद लिया. इसके बाद अपने बेटे और बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी के विभागों की समीक्षा की. उन्होंने यह भी जानकारी हासिल की कि तेजस्वी यादव कुछ दिन गंगा पथ में दूसरे पेज का उद्घाटन किया गया था उसकी वस्तु स्थिति क्या है. इस दौरान लालू को देखने के लिए समर्थकों की काफी लंबी भीड़ लगी गई. बता दें कि लालू यादव ने रथनुमा कार में बैठकर अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया और उसके बाद मरीन ड्राइव पर लगभग 20 से 25 मिनट तक सफर करते रहे. लालू यादव ने मरीन ड्राइव के हर एक चीजों को काफी करीब से देखा.
4+