हाजीपुर (HAJIPUR) : सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के साथ राबड़ी देवी पहुंची. इसी बीच लालू राबड़ी दोनों ने हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. वही मंदिर के तमाम कमेटी के लोग भी मंदिर में मौजूद रहे. वहीं मंदिर के मुख्य पुजारी ने पूरा पूजा अर्चना मंदिर में करवाया. वहीं अचानक सुबह-सुबह लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी को हरिहरनाथ मंदिर में देखकर लोगों में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया.
हरिहरनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक
जैसे ही लोगों को लालू और राबड़ी के मंदिर में होने की जानकारी मिली वैसे ही भारी संख्या में लोग मंदिर के समीप इकट्ठा हो गए. पूजा अर्चना करने के बाद वह लालू और राबड़ी दोनों पटना लौट गये. लालू राबड़ी ने हरिहरनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया. बता दें कि हरिहरनाथ मंदिर पहुंचने का किसी को भी लालू प्रसाद यादव के आने की जानकारी नहीं थी.
इससे पहले भी इन जगहों पर अचानक पहुंचे लालू
लालू प्रसाद यादव पिछले दिनों अचानक सुबह-सुबह स्टीमर से लालू प्रसाद यादव पहुंचे थे. और इस दौरान उन्होंने बिदुपुर में बन रहे सिक्स लेन पुल का लालू प्रसाद यादव ने जायजा भी लिया था. लालू प्रसाद यादव अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वहीं लालू प्रसाद यादव पिछले दिनों अचानक सोनपुर के ही लालू चौक पर भी देर शाम पहुंच गए थे. वहीं आजकल लालू कभी पटना के मरीन ड्राइव तो कभी पटना के सड़कों पर अपने रथ से घूमते नजर आते रहते है.
4+