किशनगंज(KISHANGANJ): जिले के ठाकुरगंज प्रखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक मजदूर की मौत हो गई है. वहीं, मौत के बाद नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया. बता दें कि ठाकुरगंज प्रखंड के जिलेबिया मोड़ के निकट ग्रामीण सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक मजदूर मनोज किस्कू जीआरएल कंपनी में काम करता था.
पुलिस मौके पर पहुंची
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और सड़क पर टायर जलाकर कार्रवाई की मांग करने लगे. वहीं, नाराज ग्रामीणों द्वारा तोड़फोड़ भी की गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद ठाकुरगंज, पोठिया, कुर्लिकोट सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और नाराज ग्रामीणों को समझाने की कोशिश पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा रही है. वहीं, एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी और एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता भी मौके पर पहुंचकर नाराज ग्रामीणों को समझाने की कोशिश में जुटे हुए है. गौरतलब है कि जीआर कंपनी द्वारा गलगलगलिया अररिया सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसमें मृतक मजदूर कार्यरत था.
मृतक के परिजन ने बताई पूरी कहानी
वहीं, मौके पर मौजूद मृतक के एक परिजन ने बताया कि उसके भाई की मौत रात में ही हुई थी लेकिन किसी को इसकी सूचना नहीं दी गई और जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.
4+