टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- पटना में हुए लाठीचार्ज में भाजपा नेता विजय कुमार सिंह की जान चली गई. जहानाबाद जिले के महामंत्री विजय कुमार सिंह को तनीक भी अहसास नहीं था, कि राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन का खामियाजा अपनी जान देकर चुकानी होगी. उनके सर पर जब लाठी बरसी तो विजय कुमार सिंह घायल हो गये. पहले उन्हें तारा अस्पताल ले जाया गया . इसके बाद हालत नाजुक देखते हुए रेफर कर दिया गया . जिसके बाद उन्होंने अंतिम सास ली. जहानाबाद के रहने वाले विजय की अचानक मौत पर उनके परिवारवालों का रो-रोककर बुरा हाल था . उनके मौत की पुष्टि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राधामोहन शर्मा ने की.
जहानाबाद के रहने वाले थे विजय सिंह
भाजपा नेता विजय कुमार सिंह जहानाबाद के सदर कल्पा गांव के रहने वाले थे औऱ एक मंजे हुए राजनेता थे. उनका राजनीति में लंबा अनुभव था. भारतीय जनता पार्टी के वे एक पुराने कार्यकर्ता औऱ जमीन से जुड़े नेता रहें. उन्होंने सबसे पहले 2000 में भाजपा के पंचायत अध्यक्ष बने, इसके बाद 2003 में भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष बने. 2006 में भाजपा के जहानाबाद ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष औऱ 2007 में जहानाबाद प्रखंड के 20 सूत्री उपाध्यक्ष बनाए गए. उनका रानजीतिक सफर और कद बीजेपी के साथ बढता ही गया.2009 में जहानाबाद भाजपा के जिला मंत्री बनाया गया. विजय कुमार सिंह 2011 से 2021 तक भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रहें. वही , 2022 से भाजपा के जिला महामंत्री के पद पर मौजूद रहें.
विधानसभा घेरवा की थी तैयारी
पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ विधानसभा घेराव की बड़ी तैयारी की थी . इसे लेकर पूरे पटना शहर में पोस्टर, बैनर औऱ होर्डिंग जगह-जगह लगाया गया था. शहर में तमाम बड़े भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों का जमावड़ा लगा था. सभी 45 संगठनात्मक जिलों से भाजपा के नेता और कार्यकर्ता पटना इसे लेकर पहुंचे थे. दरअसल, विजय कुमार सिंह के साथ हादसा तब हुआ जब , भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैरीकेडिंग को तोड़ा वैसे ही पुलिस ने आक्रामक रुख अपनाते हुए बलप्रयोग किया औऱ लाठियां बरसायी. बिहार पुलिस की सख्त और बर्बर कार्रवाई को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा और भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित कई अन्य नेताओं ने सड़क पर धरने पर बैठ गए थे. बाद में उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.
भाजपा नेता विकास सिंह ने विजय सिंह के निधन पर बताया कि , उस दिन सभी शांतिपूर्वक विधानसभा मार्च विरोधी दल के नेता विजय सिन्हा के साथ पैदल मार्च कर रहे थे . तब ही भ्रष्टाचारी सरकार के इशारे पर पुलिस ने अंधाधुंध लाठीचार्ज कर हमे सभी को लहूलुहान कर दिया. विजय सिंह के सिर पर बिहार पुलिस ने लाठी चलाई, जिसके चलते उनके सर पर गंभीर चोट लगी.
इतना तो तय है कि विजय सिंह के आकस्मिक निधन पर भाजपा नीतीश औऱ तेजेस्वी की सरकार को घेरेगी. जहां राज्य सरकार को इसका जवाब देना होगा. लाजमी है कि बिहार की सियासत आगे अभी और गरमायेगी.
रिपोर्ट- शिवपूजन सिंह
4+