छपरा(CHAPRA):मशहूर भोजपुरी अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव के खिलाफ छपरा कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. ये मामला 18 लाख के चेक बाउंस से जुड़ा हुआ है. जिसमे कई बार कोर्ट की हेयरिंग पर खेसारी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए थे. जिसके बाद कोर्ट ने ये निर्णय लिया.
खेसारी लाल यादव के खिलाफ छपरा कोर्ट ने गैर जमानती वारंट
वहीं मामले के बारे में आपको बता दें कि रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गांव में रहनेवाले मृत्युंजय नाथ पांडे ने केस बाउंस का केस 16 अगस्त 2019 को थाने में दर्ज कराई थी. जिसमे उन्होने शिकायत किया था कि जमीन बेचने के लिए खेसारी लाल की पत्नी चंदा देवी से 22 लाख में बात हुई थी, जिसके बाद जमीन की रजिस्ट्री 4 जून 2019 को हो गई थी.
चेक बाउंस से जुड़ा है मामला
वहीं खेसारी लाल यादव ने मृत्युंजय नाथ पांडे रुपए के बदले 18 लाख रुपए का चेक दिया था. जिसको 20 जून 2019 को उन्होने खाते में जमा कर दिया. लेकिन 24 जुन को बैंक से चेक वापस आ गया, और 27 जून को जमा करने पर चेक बाउंस हो गया. जिसके बाद मृत्युंजय नाथ पांडे ने केस दर्ज कराया. अब किसी भी दिन खेसारी लाल यादव की गिरफ्तारी हो सकती है.
4+