समस्तीपुर(SAMASTIPUR):बरसात के दिनों में सर्पदंश के मामले काफ़ी बढ़ जाते है, क्योंकि बिल में पानी भर जाने की वजह से सांप अपने बिल से निकलकर लोगों के घरों और मोहल्लों में घुस जाते है, और जैसी ही उनका सामना इंसान से होता है, तो अपने बचाव के लिए लोगों को काट लेते है.ग्रामीण और जंगल झाड़ वाले ईलाकों में ज्यादा सर्पदंश का खतरा बढ़ जाता है, लेकिन कभी कभी सर्पदंश के शिकार लोग अजीबो गरीब हरकते करते है, जिससे लोग भी हैरान हो जाते है.कभी पीड़ित द्वारा सांप को उल्टा काट लिया जाता है, तो कभी सांप को पकड़कर अस्पताल पहुंच जाने जैसी चीजें शामिल है.वहीं एक बार फिर बिहार के समस्तीपुर से ताजा मामला सामने आया है, जिसको जानकर आप भी हैरान हो जायेंगे.
सांप को पकड़कर अस्पताल पहुंचा युवक
दरअसल ये अजीबोगरीब मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माधोपुर छतौना गांव का है.जहां काम करने के दौरान एक कमलेश सहनी नाम के युवक को सांप ने डस लिया. फिर क्या था युवक ने जहरीले सांप को पकड़ लिया और फिर अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ समस्तीपुर के सदर अस्पताल इलाज कराने पहुंच गया.समस्तीपुर सदर अस्पताल में सांप के साथ पहुंचे शख्स को देखने के लिए भीड़ लग गई,तो वहीं पूरे अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बन गया.
युवक के इस कारनामे को देखकर सभी लोग हैरान है
वहीं डॉक्टर के समझाने बुझाने के बाद युवक ने सांप को जंगल में छोड़ दिया.फिर सदर अस्पताल में युवक का इलाज किया गया,जो अब पूरी तरह से सुरक्षित है.पूछे जाने पर युवक ने बताया कि वह अपने घर पर रखे ईट को ठीक कर रहा था, इसी दौरान उसे जहरीले सांप ने काट लिया.उसने सांप इसलिए पकड़ लिया कि डॉक्टर जान सके किस तरह का सांप है और कितना जहर असर करेगा.युवक के इस कारनामे को देखकर लोग काफी आश्चर्य कर रहे है.
4+