पटना(PATNA): शादी विवाह व अन्य समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग पर प्रतिबंध को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा कई निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही जिले के पुलिस अधीक्षक को साफ तौर पर निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि हर्ष फायरिंग पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए प्रत्येक थाने को सतर्क रखा जाए तथा आवश्यक कार्रवाई की जाए ताकि किसी भी अनहोनी घटना घटने से पूर्व ही उसे रोका जा सके. वहीं दूसरी ओर उत्सव के दौरान हर्ष फायरिंग रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
नया मामला पटना के बाईपास थाना क्षेत्र से जुड़ा है जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक वीडियो थाना क्षेत्र के चैनपुरा इलाके का है. जहां एक विवाह कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में लोग जुटे हैं जिसमें कम उम्र के बच्चे भी शामिल हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि समारोह में शामिल अतिथियों का स्वागत समारोह के दौरान एक युवक हाथ में हथियार लेकर हवा में लहराते हुए फायरिंग कर रहा है और दूसरा युवक उसका वीडियो बना रहा है. पूर्व में ऐसे कई मामले सामने आते रहे हैं जिसमें शादी विवाह व अन्य समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में आगंतुक को गोली लग जाती है जिसको लेकर विधि व्यवस्था से संबंधित समस्या उत्पन्न हो जाती है. कई मामलों में लोगों की मौत भी हो जाती है. मामले को लेकर पुलिस के अनुसार घटना की छानबीन की जा रही है. घटना की पुष्टि करते हुए पटना सिटी सहायक पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने बताया कि मामला बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुरा इलाके का है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
4+