कटिहार(KATIHAR): बिहार सरकार ने अपने राज्य में शराब पर प्रतिबंध लगाया है, लेकिन ये प्रतिबंध कितना सटीक कम शराब तरीके से अवैध शराब के साथ तस्कर पकड़े जाते है. पुलिस इस पर कार्रवाई भी करती है लेकिन फिर भी ये सिलसिला हमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में रविवार के दिन बिहार के कटिहार जिले से लगभग 50 लाख रुपए की बीयर बरामद की गई है. जिसको सुनकर आप भी सोचेगें कि ये कैसी शराबबंदी है.
कटिहार पुलिस ने 10214 लीटर विदेशी बियर के साथ दो को किया गिरफ्तार
आपको बताये कि कटिहार के पोठिया ओपी क्षेत्र एन एच-31 डूमर के पास पुलिस ने एक ट्रक कंटेंनर से 50 लाख की बियर बरामद की है. पुलिस की माने तो पकड़ी गई बीयर लगभग 10214 लीटर है. जिसकी किमत 50 लाख आंकी जा रही है. पुलिस ने बताया कि ट्रक दिल्ली से अरुणाचल प्रदेश जा रहा था. जिसमें 50 लाख रुपये से अधिक की विदेशी बियर से भरी कंटेनर ट्रक को कटिहार पुलिस ने किया बरामद किया. साथ की दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गया
4+