छपरा(CHAPRA): बिहार के सारण जिला जिले से एक बड़ी खौफनाक खबर सामने आई जिसने बाप और बेटे के रिश्ते को तार-तार कर दिया.जहां सोनपुर पहलेजा ओपी के सैदपुर गांव में एक बेटे ने अपने पिता की दर्दनाक तरीके से गला रेतकर लोगों के सामने बेरहमी से हत्या कर दी.
कलयुगी बेटा ने अपने पिता की गला रेतकर की बेरहमी से हत्या
आपको बताये कि यह पूरी घटना छपरा जिले के सोनपुर पहलेजा ओपी के सैदपुर गाँव की है. जहां घर के अहाते में नाश्ते की दुकान चलाने वाले 50 वर्षीय खखुनु साह की हत्या उनके ही पुत्र दीपक कुमार ने चाकू से गला रेतकर कर दी.मृतक के एक अन्य पुत्र ने बताया कि आरोपी दीपक बाहर कमाता खाता था. छह महीने पहले वापस आया था, लेकिन यहाँ उसे नशे की लत लग गई थी. जिसके बाद वह अपने पिता से पैसे के लिए बराबर लड़ता रहता था. लेकिन जब उसके पिता ने बीते शाम उसे पैसे देने से इनकार किया तो घर के आंगन में उसने अपने पिता का गला रेत दिया.
नशे की लत को लेकर हमेशा पिता से मांगता था पैसे
घटना को अंजाम देकर आरोपी अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया. जबकि घर मे मौजूद परिजन घायल को इलाज के लिए पीएचसी ले गए. जहां से उन्हें पीएमसीएच ले जाने को कहा गया, लेकिन घायल की मौत रास्ते मे ही हो गई. पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जाँच में जुट गई है.
4+