कैमूर(KAIMUR): बिहार के कैमूर जिले में सोमवार के दिन अवैध आरा मशीन पर कार्रवाई करने गई वन विभाग की टीम पर आरा मशीन मालिक और असमाजिक तत्वों ने लाठी-डंडा और ईंट पत्थर से हमला कर दिया. जिसमे वन विभाग के पांच कर्मी घायल हो गए. असमाजिक तत्वों ने वन विभाग की गाड़ियों को चारों तरफ को घेर लिया, और हमला करने लगे. जब वन विभाग की टीम उनसे बचने के लिए गाड़ी में बैककर भागने लगी तो उनके गाड़ी के ऊपर दो राउंड फायरिंग की गई.
वन विभाग की टीम पर आरा मील मालिक और असामाजिक तत्वों ने की फायरिंग
आपको बताये कि पूरी घटना भभुआ थाना क्षेत्र के खनांव गांव का है.वहीं प्रशासन की ओर से जप्त किए गए एक ट्रैक्टर को असमाजिक तत्वों ने ले लिया.जिसके बाद वन विभाग की टीम ने भभुआ पुलिस की सहयोग से उस ट्रैक्टर को छुड़वाया और वन विभाग के कार्यालय लाई. वहीं सभी घायल कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया. आरा मिल मालिक पर वन विभाग में फॉरेस्ट अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है, तो वहीं हमला बोलने वालों के ऊपर भभुआ थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है.
हमले में कई कर्मी घायल
इस मामले पर वन विभाग की कर्मी पूजा कुमारी ने बताया कि अवैध आरा मशीन पर कार्रवाई करने के लिए वन विभाग की टीम खनांव गांव गई हुई थी, वहां से जब कार्रवाई कर हम लोग लौट रहे थे, तभी अचानक काफी संख्या में लोगों ने ईट-पत्थर, लाठी-डंडा लेकर हम लोगों को घेरकर हमला बोल दिया. वहीं भभुआ रेंज ऑफिसर मनोज कुमार ने बताया अवैध आरा मील पर कार्रवाई करने के लिए गए थे, जहां कार्रवाई कर आरा मिल को उखाड़ लिया गया , तभी मील मालिक और असमाजिक तत्व ने हम लोगों के ऊपर हमला बोल दिया. गया जिसमें हमारे पांच लोगों को चोट आई है,और तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई है.
4+