कैमूर: पिछले 24 घंटे से जाम है दिल्ली कोलकाता हाईवे, इंटर के परीक्षार्थी पैदल हो रहे है परेशान, सता रहा है परीक्षा छूटने का डर

कैमूर(KAIMUR): बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा चल रही है, लेकिन परीक्षा केंद्र पर यदि परीक्षार्थियों को पहुंचने में 1 मिनट की भी देरी हो जाए तो फिर उन्हें परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलती है. नतीजा या तो उनकी परीक्षा छूट जाती है या फिर रोते बिलखते केंद्राधीक्षक से गुहार लगाते हुए परीक्षार्थी अपने घर को लौट जाते हैं. कैमूर जिले से होकर गुजरने वाली दिल्ली कोलकाता हाईवे पिछले 24 घंटे से बाधित है, लेकिन इसकी सुध लेने के लिए ना तो कोई एनएचएआई के अधिकारी दिखे ना ही कोई जिला प्रशासन के कोई अधिकारी है.
इंटर के परीक्षार्थी पैदल हो रहे है परेशान, सता रहा है परीक्षा छूटने का डर
इस जाम के बीच से जो निकलकर इंटर की परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी हाथ में एडमिट कार्ड लिए हुए सड़क पर ही तेजी से चलते या दौड़ते हुए. परीक्षा केंद्र तक पहुंचे. कई परीक्षार्थियों ने कहा कि चार से पांच किलोमीटर की दूरी तय कर पैदल ही परीक्षा केंद्र तक हम पहुंचे हैं, किसी को अभी और आगे जाना था उसे परीक्षा छूटने का भी डर था.
खड़े हो रहे है कई सवाल
अब सबसे बड़ा सवाल यहां ये खड़ा होता है कि यदि किसी बच्चे की परीक्षा इस जाम की वजह से छूटती है, तो इसकी जिम्मोदारी कौन लेगा. एक तरफ जहां बिहार बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्र पर समय से नहीं पहुंचने पर कड़ाई करते हुए परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाती है, तो वहां दुसरी तरफ ये जाम की समस्या के बीच परीक्षार्थी परेशान दिख रहे है.
4+