कैमूर(KAIMUR): कैमूर से बड़ी खबर आ रही है कि भभुआ पूरब पोखरा के समीप दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने एटीएम गार्ड को गोली मारकर कैशवैन व एटीएम से कैश लूट लिया. एटीएम गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतक गार्ड बेलावं थाना क्षेत्र के कटरा गांव निवासी स्वर्गीय बब्बन चौबे के पुत्र भानु कुमार चौबे है. उसके साथ में एक और गार्ड था जिनका नाम एमडी फिरोज अंसारी बताया गया है. वहीं एमडी फिरोज अंसारी ने बताया कि पीएनबी बैंक से कैशवैन से पैसा लेकर पूरब पोखरा एटीएम में पैसा डालने के लिए आया था. जैसे ही कैश वैन से बाहर पैसा वाला बैग को निकालकर एटीएम मशीन में डालने के लिए गया तभी पहले से ही पीछे पड़े अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल से तबातोड़ गोली चला दी. वहीं मौके पर एक गार्ड की मौत हो गई. जबकि दूसरे गार्ड की किसी तरह जान बच गई. वहीं गार्ड एमडी फिरोज अंसारी ने बताया कि दोनों गार्डों का अपराधियों द्वारा बंदूक भी लूट लिया गया है और मौके से पैसा लेकर भी अपराधी फरार हो गए हैं.
4+