पटना (PATNA) : पटना के जीवक हार्ट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों द्वारा अस्पताल प्रबंधन में जमकर हंगामा किया गया. दरअसल परिवारवालों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही के कारण पत्रकार की जान गई है. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर पैसा वसूली का भी आरोप लगाया है. बता दें कि मृतक सिवान जिले का रहने वाला है. वहीं परिजनों द्वारा स्थानीय थाने को सूचना दी गई लेकिन अन्य पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर पुलिस ने चुप्पी साध ली.
जानिए पूरा मामला
इस मामले में बताया जा रहा है कि मरीज को खांसी की समस्या थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों द्वारा शनिवार को ऑपरेशन के समय दिया गया था. लेकिन ऑपरेशन सोमवार तक टली रह गई. वहीं परिजनों का कहना है तीन लाख से अधिक की रकम के बाद एक्स्ट्रा पैसा जमा करा लिया गया था. ऑपरेशन के बाद 12 घंटे तक हॉस्पिटल प्रबंधक द्वारा कोई अपडेट नहीं दिया गया बार-बार पूछे जाने पर भी परिजनों द्वारा अस्पताल प्रबंधन ने कोई जानकारी नहीं दी गई. हॉस्पिटल प्रबंधक पर दबाव बनाने के बाद मरीज के परिजनों को उसकी मौत की सूचना दी जाती है. ये बात सामने आते ही परिजनों द्वारा हंगामा किया गया और अस्पताल पर आरोप लगते हुए शिकायत भी दर्ज कराई गई.
4+