पटना(PATNA):बिहार में इन दिनों केके पाठक और शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के बीज का विवाद गहराता जा रहा है. शनिवार को इसपर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बयान दिया है. और कहा कि प्रोफेसर चंद्रशेखर के साथ कोई रंजीश और कोई साजिश नहीं हो रही है. शिक्षा विभाग को ठीक करने का बीड़ा केके पाठक ने उठाया है. जो बहुत सराहनीय काम किया है. शिक्षा के क्षेत्र में अगर काम नहीं होगा दिक्कत होगी. आज बिहार में शिक्षा की स्थिति बहुत खराब है.
केके पाठक और शिक्षा मंत्री के विवाद पर बोले मांझी
ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को सही ढ़ंग से शिक्षा नहीं मिल पा रही है. शहरों के बच्चे तो पढ़ ही लेते हैं. इसलिए केके पाठक गरीबों के लिए शिक्षा की स्थिति सुधारने का काम कर रहे हैं. वहीं जब उनसे पूछा गया कि रामानंद गौड़ आपकी और आपके बेटे की कुंडली निकाल रहे हैं. तो मांझी ने कहा कि निकाल करके देखें सबको साधुवाद देते हैं. कुंडली निकलेगी तो हमें भी पता चलेगा कि कुंडली में क्या रखा है.
महागठबंधन मांझी ने ये कहा
महागठबंधन में इन दिनों जिस तरह से अनबन चल रही है, तो इसको लेकर के उन्होंने कहा है कि हम अब एनडीए में आ गए हैं. तो हम चाहेंगे कि महागठबंधन में खटपट हो जाए, और टूट हो जाए. बिहार में अफसरशाही हावी है. जबसे नीतीश कुमार बिहार में सीएम बने हैं. तब से अफसरों के अनुसार शासन चला रहे हैं. जनता के लाभ का कम ध्यान देते हैं. शराब नीति में कितना पैसा जा रहा है.
4+