बिहार(BIHAR): जहानाबाद जिले के मखदुमपुर में एक सभा के दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव की ओर से दिये गये इफ्तार पार्टी में चिराग पासवान के पहुंचने पर बड़ा बयान दिया हैं. और कहा कि सभी दलित एक हो जाएं तो बिहार में समीकरण बेहतर राजनीतिक समीकरण बन सकता है.
बीजेपी में चिराग पासवान की कोई कदर नहीं है
आपको बता दें कि जीतन राम मांझी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर इफ्तार पार्टी के दौरान लोजपा के नेता चिराग पासवान पहुंचे थे. और तेजस्वी यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था. इससे साफ होता है कि, बीजेपी में चिराग पासवान की कोई कदर नहीं है. और उन्हे उचित सम्मान भी नहीं मिल रहा है. बिहार में दलित पिछड़ा, अति पिछड़ा सब एक हो जाएंगे तो, बिहार का समीकरणबेहतर हो जायेगा.
सरकार से प्रधानमंत्री आवास योजना के घोटाले की जांच की मांग की
साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के घोटाले की जांच की मांग की करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास और बिहार सरकार की ओर से गरीबों को मिलने वाले आवास योजना बड़ी गड़बड़ी होती है.सरकार को इस योजना में हुए घोटाले की जांच करानी चाहिए. इन योजनाओं में बिचौलियों के जरीये गरीबों को आवास उपलब्ध नहीं कराया जाता है.
4+