जहानाबाद(JAHANABAD): मौसम में आ रहे बदलाव का सेहत पर विपरीत असर पड़ रहा है. जैसे-जैसे दिसंबर की समाप्ति हो रही है वैसे-वैसे ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है. ठंड में ब्रेन हेमरेज का खतरा बढ़ जाता है. ठंड के मौसम में जिस नस से ब्लड जाती है. वह सिकुड़ जाती है और लोगों का बीपी बढ़ जाता है. बीपी बढ़ने से ब्रेन स्ट्रोक के खतरे बढ़ने लगते हैं. इसी कड़ी में जहानाबाद से ब्रेन हेमरेज जुड़ा एक मामला सामने आया है. बिहार पुलिस के SI की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई. मृतक जवान का नाम ललन सिंह बताया जाता है.
परिजनों में मचा कोहराम
बताया जा रहा है कि मृतक जवान इस्लामपुर से ड्यूटी कर बाइक से बखोरी बीघा अपने गांव जा रहे थे. इस बीच हॉस्पिटल मोड़ के समीप उनकी तबीयत बिगड़ी तो जवान ने अपनी बाइक रोकी. जैसे ही हेलमेट को खोला वे लड़खड़ाकर गिर पड़े. जिसके बाद आसपास मौजूद ठेला चालकों ने ललन सिंह को उठाया और ठेले पर सवार कर सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने जवान का प्राथमिक उपचार किया. लेकिन थोड़ी ही देर बाद ललन सिंह की सांसे तेज हो गई. और उन्होंने दम तोड़ दिया. डॉक्टर ने बताया कि मृतक को ब्रेन हेमरेज का स्टॉक आया था. जिसके कारण उनकी मौत हो गई. वहीं परिजन को इसकी सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
4+